- फुटबॉल मैदान से जागृति मैदान तक निकलेगी शोभायात्रा
- विद्यार्थियों के बीच बंटेगा पाठ्य सामग्री
संवाददाता आदित्यपुर।
एससी/ एसटी/ ओबीसी समन्वय समिति की ओर से 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की भाव जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर आदित्यपुर दो स्थित फुटबॉल मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा जो पटेल चौक होते हुए आदित्यपुर दित्यपुर 2 स्थित जागृति मैदान( अंबेडकर चौक )तक जाएगा ।शोभायात्रा में अश्वरथ, बैंड पार्टी, डीजे शामिल रहेंगे।जहां शोभायात्रा जयंती समारोह में तब्दील हो जाएगा। डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चर्चा के साथ विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी जाति-धर्म के लोग शामिल हो सकते है। आचार संहिता को लेकर एसडीएम सरायकेला से एनओसी ले ली गई है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एलबी शास्त्री, संयोजक मंडली के सदस्य पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, रामाशीष राम, आरपी राही, शारदा देवी, पांडी मुखी, खिरोद सरदार, योगेंद्र राम, लक्ष्मण प्रसाद आदि ने प्रेसवार्ता में दी। इसमें दुसाध समाज, रजक समाज, चौरसिया समाज, आदिवासी मूलवासी, रविदास समाज, चंद्रवंशी समाज, कुशवाहा समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में शामिल होंगे।