पोटका : आजसू के पोटका विधानसभा में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 25 अगस्त ( रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से पोटका स्थित दुर्गा पूजा मैदान हाता चौक किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी आजसू के केंद्रीय महासचिव सह पोटका विधानसभा प्रभारी डोमन टुडू ने दी। उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों, पंचायतों में आजसू पार्टी के सभी जिला,प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी,सभी अनुसंगी इकाई के पदाधिकारी,पंचायत प्रभारी,ग्राम प्रभारी,महिला नेत्री,वरीय नेतागण एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आमंत्रण दिया है।