जमशेदपुर : भाजपा के जिला महामंत्री,जुगसलाई विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक अनिल मोदी ने बुधवार को जुगसलाई स्थित राम जानकी कन्या मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 185 में अपनी पत्नी सुरेखा मोदी के साथ मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे कोल्हान में हेमंत सरकार की नाकामियों के खिलाफ रोष है जो कि आज मतदान में दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक एनडीए के प्रति लोगों का रुझान दिखाई दे रहा है। जुगसलाई विधानसभा में इस बार परिवर्तन की लहर साफ दिखाई दे रही है और केला के प्रति आम मतदाता का रुझान साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज के मतदान से स्पष्ट है कि कोल्हान में एनडीए गठबंधन इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगा एवं प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।
Trending Now