चाईबासा, संवाददाता : रविवार को मधुसूदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर का वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला एवं डालसा के सचिव राजीव सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मधुसूदन स्कूल प्रबंधन आसनतलिया की ओर से अतिथियों को बुके एवं मोमेंटम देकर स्वागत किया गया।वहीं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र,छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रिसिंपल के नागराजु ने स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने कहा कि बच्चे ईमानदारी पूर्वक अपना लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी ।असफलता मिलने पर हताश होने की जरूरत नहीं है,असफलताओं से सिखने की जरूरत है।अपने मन की बातो को परिवार व गुरुजनों, शिक्षकों से साझा करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय नीति संगीत एवं नाट्य की प्रस्तुति दे मौके पर स्कूल के अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो लक्ष्मण महतो डायरेक्टर बलराज हिंदवार,निर्पेंद्र महतो, प्रशांत तिवारी,बसंत महतो,सच्चिदानंद राम,आरती कोड़वार, गणेश्वर महतो, राज किशोर महतो, शिवचरण महतो, हर गोविंद महतो, तुलसीराम महतो खिरोद महतो, गौरी शंकर महतो,जन्मजय महतो प्रदीप महतो,विनोद भगोरिया, प्रवीर प्रमाणिक, विकास दोदराजका के अलावा अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Trending Now