संवाददाता जमशेदपुर।
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला ,जमशेदपुर के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने जहां छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। वहीं पर्यावरण के संरक्षण संबंधी विषय पर अपनी असीमित प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कुलपति प्रोफेसर जेपी मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरणास्पद सुझाव दिया ।विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में सफल होने के लिए पर्यावरण उपयोगी कई जीवन उपयोगी जानकारी दी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनसूया राय , श्रद्धा पंडा , उमेश गुप्ता , प्रो लीना श्रीवास्तव , प्रो. आफ़ताब आलम आदि के द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यापक, व्याख्याता एवं शिक्षकत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।