संवाददाता जमशेदपुर ।
पूर्वी सिंहभूम ज़िले में 12 थानों के लिए नए थाना प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को यथाशीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया। जारी सूची के अनुसार सरायकेला–खरसावां जिले के गम्हरिया के आए पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार दुबे को बर्मामाइंस का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा संजय कुमार मालवीय को गोलमुरी, मधुसूदन डे को घाटशिला, राम बाबू मंडल को एमजीएम, निरंजन कुमार को मानगो, नित्यानंद प्रसाद को जुगसलाई, कुमार सरयू आनंद को सोनारी, प्रवेश चंद्र सिन्हा को बागबेड़ा, शैलेंद्र को टेल्को, उमेश कुमार ठाकुर को बिष्टुपुर, राकेश कुमार सिंह को आजादनगर और फैज अहमद को परसुडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है।