संवाददाता चांडिल
बढ़ती ठंड को देखते हुए पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने चिलगु वासियों के लिए डेढ़ सौ कंबल दिया। जिसका रविवार को उनके समर्थकों ने जरूरतमंदों के बीच वितरण किया। इस मौके पर विष्णुपद गोप, महावीर गोप, फनी भूषण गोप, प्रदीप कुमार गोप , गौतम वर्मा, कालीपद गोप, दिनेश कुमार साहदेव, राजू गोप, भक्तु गोप,मनबोध प्रमाणिक, निर्मल गोप, किष्टो दास, आनंद सिंह, गणेश गोप आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।