आदित्यपुर : एशिया की ओर से आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर के आईटी सेंटर के सभागार में उद्यमी स्वर्गीय जेपी चोपड़ा की स्मृति में 11 जनवरी को एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर आयोजन किया जाएगा। इसमें 15 00 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त जानकारी एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय जेपी चोपड़ा की स्मृति में 1990 से लगातार मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन एशिया की ओर से होते आ रहा है। इसलिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है।. इस मेगा रक्तदान शिविर में 1500 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
Trending Now