गम्हरिया : बैंक ऑफ़ इंडिया गम्हरिया शाखा में बैंक ऑफ़ इंडिया की 119 वीं स्थापना दिवस शनिवार को सुबह 10:00 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी शाखा के वरीय प्रबंधक विकास रंजन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बैंक के वरीय ग्राहक को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ग्राहकों के बीच मिठाई वितरण की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक सेवाएं और सरकार की विभिन्न योजनाएं को क्षेत्र के सुदूर गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहचाने का लक्ष्य रखा गया है।