आदित्यपुर: एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण और क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एससी /एसटी समाज के द्वारा आहूत एक दिवसीय भारत बंद का जमशेदपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा ,सरायकेला, पोटका , पटमदा और चांडिल के अलावा कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र में व्यापक असर रहा। इस दौरान टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क सहित कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों के सड़कों पर वाहनों की परिचालन पूरी तरह से ठप रही। जगह-जगह पर एससी/ एसटी समाज के विभिन्न संगठनों के द्वारा सड़कों को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया गया। एससी /एसटी /ओबीसी समन्वय समिति आदित्यपुर के बैनर तले आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समन्वय समिति के सदस्यों के द्वारा टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क को जाम किया गया। साथ ही समिति के सदस्यों के द्वारा आकाशवाणी चौक से लेकर एस टाइप चौक तक जुलूस निकाला गया।
इसमें मुख्य रूप समिति के शारदा देवी, पांडी मुखी, सरयू पासवान, रामचंद्र पासवान, खिरोद सरदार, आरपी राही, रामाशीष राम, यदुनंदन राम, भारत राम, तेतर प्रसाद, सुरेश धारी,पुरेंद्र नारायण सिंह वीरेंद्र यादव, प्रदीप मुखी, इंजीनियर रामाशीष राम सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे।
इधर एससी-एसटी समाज के युवाओं ने आदित्यपुर में इमली मली चौक, खरकाई ब्रिज और टोल बिज के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जबकि गम्हरिया के उषा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।