जमशेदपुर ।
जमशेदपुर से निकलने वाली पहली अखबार उदित वाणी के संस्थापक सह संपादक राधेश्याम अग्रवाल का शनिवार की सुबह निधन हो गया। जिनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने कहा कि जमशेदपुर लौहनगरी से निकलने वाले पहली अख़बार उदित वाणी के सम्पादक राधेश्याम अग्रवाल के आकस्मिक निधन से मन व्यथित है, स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल से मेरे व्यक्तिगत संबंध थे। मैं हमेशा से उन्हें एक अभिभावक के रूप में मानता था। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमें हमेशा मिला। उनके इस तरह चले जाने से यक़ीन ही नहीं हो रहा की वे आज हमारे बीच नहीं है, पर स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल सदैव हमारे दिल में रहेंगे। ईश्वर स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की माता के निधन और सीतारामडेरा भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा की भाभी के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया।