- 30 अक्टूबर अर्जुन मुंडा करेंगे पंडाल का उद्घाटन
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि होंगे ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास
आदित्यपुर : सार्वजनिक काली पूजा कमेटी एमआईजी, एलआईजी और जनता रो हाउस के पूजा पडाल का गुरुवार को भूमिपूजन किया गया. जिसमें संरक्षक एस एन ठाकुर, आर के सिन्हा, पत्रकार ब्रजभूषण सिंह छोटकू, केके सिंह, कैप्टन आरपी सिंह, उपेंद्र शर्मा, प्रेम सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को पंडाल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. जबकि 2 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय अपनी जलवा बिखेरेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास होंगे. इस मौके पर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के अलावा चेयरमैन समरेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव संजय पांडे, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभात कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और सुनील तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और रवि कुमार, सचिव कौशल कुमार, मुकुल दासगुप्ता और प्रमोद कुमार सिंह, संरक्षक केके सिंह, लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह, मुन्ना जी, अखिलेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र चौधरी, कैप्टेन आर पी सिंह, सुधीर चौधरी, प्रभात शर्मा और सभी सदस्यगण उपस्थित रहे.