सरायकेला।
जिला परिषद सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष और झामुमो के वरिष्ठ नेता सोनाराम बोदरा ने कहा कि भाजपा नेत्री ने मंइया योजना के लाभुकों को लाइन में लगने को भिखारी का लाइन कह कर झारखंड की मां बहन के अपमान किया है। इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। इसकेलिए भाजपा के नेत्री को झारखंड के माता और बहनों से माफी मांगनी चाहिए। वे बुधवार को सरायकेला स्थित परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की लोकप्रिय योजना को देखकर विपक्ष के नेता के पेट में दर्द हो रहा है, जिसके कारण व लोग अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। इससे झारखंड सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वही विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने कहा कि विपक्ष की नेता कि यह ओछी मानसिकता है कि सरकार के अच्छे कार्यों को सराहना करने के बजाय लाभुकों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभुकों के परेशानी को देखते हुए झारखंड सरकार ने ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि यह पेंशन योजना निरंतर चलता रहेगा। राज्य के सभी माताए एवं बहानें को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।