रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो गई है. भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे. वहीं चंपई सोरेन सरायकेला से. लोबिन हेंब्रम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से, गीता बालमुचू चाईबासा से,वहीं पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया है.पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को भी पार्टी ने टिकट दिया है. वे जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगी।साथ ही रांची सीट पर चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए पार्टी ने फिर से सीपी सिंह पर भरोसा जताया है. उन्हें रांची विधानसभा सीट से फिर से प्रत्याशी बनाया गया है.वहीं नवीन जायसवाल भी फिर से हटिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. कांके सीट से पूर्व विधायक जीतू चरण राम को टिकट दिया गया है. वहीं खिजरी सीट से राम कुमार पाहन को टिकट मिला है. वहीं बरकट्ठा से अमित यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वह चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा में चुनाव से पहले शामिल हुए मंजू देवी को भी जमुआ से, वहीं कमलेश सिंह को हुसैनाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है.
भाजपा की लिस्ट में 12 महिला प्रत्याशी
वहीं भाजपा की इस लिस्ट में 66 प्रत्याशियों में 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इनमें कोडरमा से नीरा यादव, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, जमुआ से मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, चाईबासा से गीता बलमुचू, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, छतरपुर से पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.
ये हैं प्रत्याशियों के लिस्ट