जमशेदपुर : शुक्रवार की देर शाम अचानक पूरे जमशेदपुर में ब्लैक आउट हो गया।अचानक पावर फेल्योर के बाद टाटा स्टील के चूना भट्टा (Lime plant) में ब्लास्ट के साथ आग लगने का एक वीडियो वायरल हुआ ,जिससे यह अफवाह फैल गई कि टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट हो गया है। लेकिन यह विस्फोट है या कोई और कारण है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। परंतु कुछ ही देर में टीएमएच समेत अन्य इलाकों में बिजली बहाल होने की सूचना है।लोगों का कहना है कि जिस तरह आग की लपटें दिखी वह सामान्य नहीं थी। शहर के विभिन्न इलाकों से लोगों ने इस दृश्य को अपने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल किया है।
इस घटना के संबंध में टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आज शाम, थोड़ी देर के लिए बिजली गुल होने से स्टील प्लांट सहित जमशेदपुर के कई हिस्से प्रभावित हुए। लोगों और सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। हम पुष्टि करते हैं कि जमशेदपुर वर्क्स में कोई आग नहीं लगी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हम जनता से अफवाहें फैलाने से बचने का आग्रह करते हैं। टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में बिजली बहाल कर दी गई है और सुविधा सामान्य रूप से काम कर रही है।