जमशेदपुर में प्रकाश उत्सव धूमधाम के साथ मनाई गई. शहर के सभी गुरुद्वारा में गुरुवाणी गूंज रही थी, लेकिन कदमा गुरुद्वारा का वातावरण कुछ और ही था. जहां कदमा गुरुद्वारा साहिब में भी श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्री अखंड पाठ के भोग के उपरांत छोटे से बच्चे काका जसकिरत सिंह (उम्र 5 वर्ष) ने कीर्तन से संगत कर दर्शकों का मन मोह लिया। हजारों की संख्या में लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक शुकराना अदा किया और श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया। काका जसकिरत सिंह ने सतनाम वाहेगुरु का जाप कर अपनी सुरीली आवाज में हरमुनियम की साज से संगत का मन मोह लिया. जहाँ बच्चे की उस्तत करते हुए संगत थक नहीं रही थी.
Trending Now