दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां पर झारखंड के कोने-कोने से पहुंचे उनके समर्थकों और शुभचिंतकों भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद वहां से वे अपने हजारों समर्थकों के साथ सीधे राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे महामहिम झारखंड के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद वहां से अपने पैतृक गांव झीलिंगगोरा के लिए रवाना हो जाएंगे। उक्त जनकारी उनके प्रतिनिधि सनद आचार्य ने दी।
Trending Now