Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखास खबरराष्ट्र निर्माण में चौरसिया समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास- पुरेंद्र

राष्ट्र निर्माण में चौरसिया समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास- पुरेंद्र

चौरसिया समाज जमशेदपुर का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में संपन्न, वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।

संवाददाता, आदित्यपुर।

राष्ट्र निर्माण में चौरसिया समाज अग्रणी भूमिका निभाता रहा हैl चौरसिया समाज को अपने गौरवशाली इतिहास को कायम रखने के लिए और समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना होगाl चौरसिया समाज में आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को आगे आकर निर्धन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं की जिम्मेवारी लेनी होगी- उक्त बातें चौरसिया समाज जमशेदपुर द्वारा आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहीl

उन्होंने चौरसिया समाज को आबादी के आधार पर राजनीतिक भागीदारी और अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आने का आह्वान कियाl

समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र शर्मा ने कियाl
राष्ट्रीय कमेटी की सदस्य कविता मंजरी ने अपने संबोधन में कहा पिकनिक मिलन ज़ुलन के लिए आयोजित किया जाता हैl हम समाज के पुरुषों के साथ महिलाओं से अपील करती हूं कि वे आगे आएं हमें जमशेदपुर में चौरसिया समाज की महिला क्लब् का गठन करना हैl
समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम दरस चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि चौरसिया समाज का जमशेदपुर में 55 वर्ष का इतिहास हो गया हैl इसकी स्थापना 1969 में हुई थीl मेरी अपील है कि समाज को जोड़ें, तोड़ें नहींl 2006 से हमलोग एनेक्सर 1 की लड़ाई लड़ी जिसमें 2017 में हमें सफलता मिलीl हमलोग शीघ्र जमशेदपुर में चौरसिया भवन का निर्माण करने जा रहे हैंl

बुजुर्ग सदस्य दिनेश मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि चौरसिया समाज सदैव प्रगतिशील रहा हैl

राष्ट्रीय मंत्री रामचन्द्र मंडल ने कहा कि समाज को सकारात्मक होकर आगे बढ़ाएं यही मेरा आह्वान हैl जो विद्यार्थी हिंदी मिडियम के 60 फीसदी और अंग्रेजी माध्यम के 80 फीसदी अंक अर्जित करेंगे उन्हें राष्ट्रीय कमेटी राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करेगाl

वन भोज कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के अलावे चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजय प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गयाl तत्पश्चात सभी ने वनभोज का आनंद लियाl

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष नागेन्द्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राम दरस चौधरी, दिनेश चौधरी, बिंदु चौरसिया, देवेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय कमेटी की सदस्य कविता मंजरी, महिला सेल की अध्यक्ष कविता चौरसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, राष्ट्रीय कमेटी के मंत्री रामचंद्र मंडल, अनिमा चौरसिया, सुधा चौरसिया, उपाध्यक्ष पिंकी चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष एसएन प्रसाद, महेश चौरसिया, प्रह्लाद चौरसिया, जयनारायण चौरसिया, वीरेंद्र चौरसिया, श्रीकांत चौरसिया का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन अंजय कुमार मोदी ने किया.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments