Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeक्राईमबचपन के दोस्त जमीन कारोबारी पर पत्रकार से दो साल में दोगुना...

बचपन के दोस्त जमीन कारोबारी पर पत्रकार से दो साल में दोगुना पैसा देने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ऐंठने का आरोप

आदित्यपुर:

एक ऐसे इंसान जिनके मौत के बाद भी लोग उन्हें नमन करते है, उनके बताए आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात कर जीवन का मार्ग प्रशस्त करते है, उनका बेटा यदि जालसाज और फरेबी निकल जाए उसे क्या कहेंगे ?  ऐसा ही एक मामला आदित्यपुर में प्रकाश में आया है। जहां प्रखर समाजसेवी और मजदूरों के मसीहा कहे जानेवाले आदित्यपुर निवासी स्व. रामपारस सिन्हा के पुत्र और जदयू के प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश उर्फ टियाई ने अपने बचपन के मित्र और क्षेत्र के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार गणेश सरकार को दस लाख का चूना लगा दिया है। अब पैसे मांगने पर गुंडागर्दी का धौंस दिखा रहा है। अपने दोस्त की गद्दारी से आहत पत्रकार ने न्यायालय का रुख किया है । इसके लिए वे अपने वकील से रायशुमारी कर रहे हैं।

क्या है मामला

पत्रकार गणेश सरकार ने  बताया कि पिछले ढाई साल से अपने बचपन के दोस्त सत्यप्रकाश की गद्दारी से घुट- घुट कर जी रहा हूं। उसके पिता की समाज में प्रतिष्ठा है यह सोचकर अनुनय विनय कर अपने पैसे लौटाने की गुहार लगाता रहा, मगर अब वह गुंडागर्दी पर उतर गया है इसलिए अब न्यायालय की शरण में जाने का मन बनाया है , अपने वकील से रायशुमारी कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि साल 2021 में सत्यप्रकाश ने दो साल में पैसे डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए दोस्ताना कर्ज के रूप में लिया था। दो साल पूरे होने पर जब पैसों की मांग की तो टालमटोल करते हुए मात्र 2.5 लाख वापस किया बाकी के पैसे देने से मुकर गया। उसका दिया हुआ 17 लाख का तीन चेक बाउंस हो गया है। उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है। वह स्नेहा कंस्ट्रक्शन का मालिक है और जमीन में पैसा लगाने के उद्देश्य से ही उसने मुझसे पैसे उधार लिया थे।  इसके लिए बजावते उसने एग्रीमेंट भी किया था। मगर उसमें भी फर्जीवाड़ा किया है।शुरू से ही उसकी नीयत में खोट थी। दोस्त और प्रतिष्ठित परिवार का होने के नाते में खामोश रहा मगर अब पानी सर से ऊपर जा चुका है इसलिए कोर्ट के शरण में जाने का निर्णय लिया हूं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments