आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जीवासिया कंपनी में गुरुवार को टाटा एंड संस के चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। सभा में कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रतन टाटा का देश में औद्योगिक विकास के अलावा राष्ट्र निर्माण और समाज विकास महत्वपूर्ण योगदान है। जिसे कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा का निधन एक अपूर्णिय क्षति है जिसे निकट भविष्य में जिसकी भरपाई होना संभव नहीं है। इस मौके पर उपस्थित कंपनी के सभी कामगारों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया। साथ साथ ही उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा कोल्हान प्रमंडलीय सह प्रवक्ता संजीव पासवान उर्फ छोटू पासवान काफी सख्या में कंपनी के कामगार और अन्य लोग मौजूद थे।
Trending Now