गम्हरिया : कांग्रेस नेता गम्हरिया निवासी राजू रजक ने गम्हरिया स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी बृजेश सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सरायकेला स्थित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में 1 अक्टूबर को लिखित शिकायत की है और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लिखित शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक पर पूजा के लिए फूल खरीदने गया था इस दौरान बृजेश सिंह ने जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धामकी दी। साथ ही कहा कि वे भाजपा के नेता और करणी सेना के पदाधिकारी है मेरा कोई कुछ बिगड़ा नहीं सकता है।
Trending Now