गम्हरिया : विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार गम्हरिया पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग एक झलक देखने के लिए व्याकुल हो रहे थे। चंपई सोरेन अपने पुराने अंदाज में गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक पर टेलर के दुकान के सामन कुर्सी लगाकर बैठ गए और अपने समर्थकों से खुलकर मिले और उनके हाल-चाल जाना।
कई समर्थकों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर विधानसभा चुनाव की जीत की बधाई दी। इस दौरान चंपई सोरेन ने अपने पसंद की लाल चाय और ब्रिटानिया बिस्किट का लुत्फ उठाया।