संत गाडगे जागृति मंच ने निकाली विशाल शोभायात्रा।
संत समागम में समाज के लोगों की उमड़ी भारी भीड़।
संवाददाता जमशेदपुर ।
संत गाडके जागृति मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिष्टुपुर में रविवार को विशाल शोभायात्रा सह संत समागम का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से निकलकर माइकल जान ऑडिटोरियम तक पहुंची. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस विशाल शोभा यात्रा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति और स्वच्छता अपनाने के साथ छुआ-छूत के भेदभाव से दूर रहने का संदेश दिया गया. उसके बाद बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संकल्प महा सभा का भी आयोजन किया गया. संकल्प महासभा में बाबा संत गाडगे को स्वच्छता के जनक रूप में भारत रत्न देने हेतु मांग को तेज करने,जाति प्रमाण पत्र के लिए संघर्ष, बहुउद्देशीय भवन का निर्माण, संत गाडगे की मूर्ति का स्थापना, अभाव ग्रस्त बच्चो को शिक्षा के कोष संग्रह प्रणाली के निर्माण किया जाना, सामूहिक एवम दहेज मुक्त बिबाह का आयोजन किया जाना, संबंधी प्रस्ताव क्रमश आर पी राही, श्री मती उषा देवी, विमल रजक, गोपाल रजक, कविचंद रजक, द्वारा प्रस्तुत किया गया एवम महासभा में पारित किया गया।।महासभा स्वागत अभिभाषण में उपेंद्र रजक, और वार्षिक लेखा जोखा संस्था के महासचिव श्री भोला रजक ने प्रस्तुत करते हुए संगठन के कार्यक्रम को विस्तार करने पर बल दिया।
संकल्प महासभा में झारखंड के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया था कतिपय कारणों वो नही आ सके। महासभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित हुए । उन्होंने कहा वो सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष रत रहे है, वो स्वयं पिछड़े समाज से आते है इसलिए वो वंचित समाज की पीड़ा को समझते है, और उसके दर्द को अनुभब भी करते है, संत गाडके जागृति मंच के द्वारा प्राप्त मुख्यमंत्री को संबोधित जाति प्रमाण के प्राप्त ज्ञापन को सरकार तक पहुंचा कर उसका हल ढूढेंगे।।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एवम राजद के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शारदा देवी ने कहा कि हमारा समाज विकसित हो रहा है लेकिन पढ़ लिख कर हम पाधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर के साथ एक बेहतर इंसान भी बने।। परिवार की जिम्मेदारियों के साथ समाज के भी जिम्मेवार नागरिक बने। उन्होंने कहा की अगर सरकार जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने के कठिनाइयों को दूर नही करती है तो हमसब एक बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहें।।
कार्यक्रम को प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय राज, कार्यपालक अभियंता श्री राजेश रजक ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में समाज में उत्तकृस्ट कार्य करने बाली पच्चास महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्रायकर्म में 300 अभाव ग्रस्त बच्चो के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम दुसाध महासभा, रविदास समाज मुखी समाज, के प्रतिनिधियों ने भी अपनी शुभकामनाए दी।
जमशेदपुर रजक समाज के महासचिव अशोक चौधरी, अरुण चौधरी, बिनोद रजक, हरिनंदन रजक, कैलाश रजक, रूपेश रजक, राहुल रजक, दुर्गा राम बैठा, राजू रजक, बंटी रजक,अनुराधा चौधरी,रानी कुमारी, एकता गुप्ता, ललिता देवी, श्वेता राज, कोमल, पूनम देवी, सुबिमल मैतीसहित हजारों लोग उपस्थित हुए