गम्हरिया पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह के द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पंचायत क्षेत्र के लिए सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का नगर निगम में शिलान्यास एवं क्रियान्वयन का विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है ज्ञापन में लिखा गया है कि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत क्षेत्र के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही है वर्षों से मांग के बाद जिला परिषद के द्वारा इसके लिए स्वीकृति मिली परंतु छोटा गम्हरिया पंचायत के इस प्रस्तावित योजना को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मोती नगर में शिलान्यास कर निर्माण कार्य किया जा रहा है ,जिससे छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र के लोग काफी आक्रोश में है। नगर निगम क्षेत्र में जिस जगह पर निर्माण कार्य हो रही है वहां के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ई.एस.आई.सी. अस्पताल कुछ की दूरी पर है और बहुत ही आश्चर्य की बात है कि निर्माण स्थल वन विभाग की जमीन हो रहा है। इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधि इसका पुरजोर विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनहित के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र में ही कराया जाए। इस ज्ञापन में छोटा गम्हरिया पंचायत की मुखिया निराला सरदार, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, उप मुखिया रेणु देवी, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य नेहा शर्मा, अनीता देवी, धर्मदेव सरदार, पूर्णिमा देवी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह ने हस्ताक्षर कर विरोध जताया है।
Trending Now
पंचायत क्षेत्र के लिए सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का नगर निगम में शिलान्यास एवं क्रियान्वयन का विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग
Recent Comments
Hello world!
on