गम्हरिया : जनसेवा समिति द्वारा संचालित गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर में दो पक्षों में कमेटी की गठन और वित्तीय अनियमितता को लेकर पिछले कई महीनो से विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर एक पक्ष ने सरायकेला-खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत की थी। इसी शिकायत के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी वाणी विद्या स्कूल में जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान जन सेवा समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष सुसेन महतो और प्रधानाध्यापक परितोष महतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष आम सभा के द्वारा गठित नई कमेटी के दस्तावेज और पुरानी कमेटी को भंग करने का दस्तावेज के अलावा वित्तीय वित्तीय अनियमितता संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किया।
इस संबंध में जन सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुसेन महतो ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दस्तावेज को गहन जांच पड़ताल किया गया। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए एक साजिश के तहत झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक, शिक्षिका और कर्मचारी मौजूद थे।