संवाददाता सरायकेला
समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में नार्को से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने एंटी ड्रग कैंपेन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों में सभी पदाधिकारी के सहयोग की सराहना की।अभियान को जारी रखते हुए लोगो को जागरूकता करने का निर्देश दिया। इस दौरान बिंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल आदि में की जा रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरीक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करने तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता अनिल टुडू , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।