Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeखास खबरसीपी समिति मध्य विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया...

सीपी समिति मध्य विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया कमिटी का विस्तार, विधायक पूर्णिमा साहू और भूपेंद्र लोधी ने कराया शपथ ग्रहण, सभी ने ली पद प्रतिष्ठा का शपथ

जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय प्रबन्धन समिति केबुल बस्ती का नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार ने रविवार को कमिटी के विस्तार किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू और भूपेंद्र लोधी(चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, आरकेएफएल) ने माता सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज का शिक्षा का यह मंदिर समाज की विरासत है इसे सवारने की जिम्मेवारी पदाधिकारियों की है, आजादी के पहले जब हमारे पूर्वजों ने इस विद्यालय की स्थापना की थी तब उनलोगों ने अपने पसीना के साथ अपना खून भी लगाया था आज यह समाज में छात्र- छात्राओं के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है।


विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र लोधी ने कहा कि शिक्षा आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक है बच्चे शिक्षित होंगे तभी भविष्य सुरक्षित होगा। विद्यालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी ने बताया कि इस विद्यालय से पढ़ कर निकले बच्चे आज जमशेदपुर में प्रसिद्ध डॉक्टर है कई तो छत्तीसगढ़ में डीएम भी रह चुके है अतः कोई भी विधा का मंदिर शिक्षा और छात्र के बीच समन्वय होने से शिक्षा बेहतर और उच्च हो सकता है। अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहां की समाज द्वारा दी गई जिम्मेवारी का बखूबी निर्वाहन करेंगे और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विद्यालय में हो इस पर टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि समाज के पढ़े लिखे युवाओं को भी अपने धरोहर को संजोए रखने के लिए आगे आने की जरूरत है पढ़ लिख लेने के बाद समाज को भूल जाने की परम्परा समाज की सांस्कृतिक विरासत को खत्म कर रही है। विधायक पूर्णिमा साहू, भूपेंद्र लोधी और खेमलाल चौधरी ने सभी पाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाया और अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।

सी पी समिति मध्य विद्यालय प्रबन्धन समिति की कमिटी:

संरक्षक_पूर्णिमा साहू(विधायक) और खेमलाल चौधरी

अध्यक्ष_दिनेश कुमार
उपाध्यक्ष_जगदेव साहू, रामनरेश साहू, सालिक दास देवांगन, मोहन कुमार, अशोक सिंह, जेशफ लाल देवांगन
महासचिव_परमानंद कौशल
सचिव_वीरेंद्र कुमार “टीनू”
विद्यालय सचिव_रेमन कुमार
सह सचिव_खेमलाल साहू, अजय साहू, धनेश्वर प्रसाद, उत्तम चौधरी, छगन साहू
कोषाध्यक्ष_संतोष कुमार
अंकेक्षक_ राकेश कुमार साहू
कार्यकारिणी सदस्य_कामेश्वर साहू, रूपचंद देवांगन, गिरधारी लाल, सुकृत दास, लालू राम साहू, शिव कुमार सिन्हा, त्रिवेणी कुमार, आकाश साहू, दिनेश कुमार साहू, धर्मेंद्र साहू, टीकाराम साहू, बृजलाल, दिनेश कुमार, राजू बाड़दे, प्रकाश दास, दिनेश साहू(अधिवक्ता), सत्येंद्र कुमार, मदन साहू, मिठू यादव, हेमंत कुमार साहू, देवेंद्र कुमार साहू “संदीप”, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल कलवार

सलाहकार मंडल_ लखनलाल साहू, रामप्रकाश साहू, हरिचरण साहू, डॉ जे के देवांगन, मणिलाल साहू, बाहरलाल साह, गोविंद सिन्हा
कार्यक्रम में आए विभिन्न समाज एवं संगठन के अध्यक्ष महामंत्री को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक प्रमुख व्यक्तियों में तुका राम साहू, जया साहू, लक्ष्मी साहू, जमुना निषाद, सुरेंद्र लाल साहू, रवि शंकर दुबे, सोनिया साहू, कांता सिंह, अजय साहू, मोहन साहू, शंकर लाल देवांगन, अम्बे ठाकुर, आदि सैकड़ों सामाजिक प्रतिनिधिगण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments