आदित्यपुर : सेना की ओर से सोमवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एशिया भवन में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं को लेकर एक कैंप आयोजन किया गया। इसमें भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं व उनके परिजनों की समस्याओं पर चर्चा किया गया, जिसमें उनके लिए मेडिकल शिविर, ज़मीन- राजस्व, बैंक, पेंशन से जुड़े मामले, सी एस डी. रोजगार मेला इत्यादि शामिल है। कैंप में मुख्य रूप से कैप्टन पंकज कुमार, कर्नल किशोर बीवी बंसल ,संजय श्रीवास्तव, भूषण सिंह, विजय कुमार, परशुराम सिंह, शैलेंद्र सिंह जेबी सिंह, कुंवर सिंह, गोविंद सिंह और बीके पांडे शामिल थे।
Trending Now