सरायकेला ।
सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला में बालू लदे एक ट्रैक्टर को खनन विभाग द्वारा जप्त कर सरायकेला थाना को सौंप दिया गया है। जिसे सरायकेला थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के द्वारा की गई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सरायकेला जिले के अन्य जगहों पर भी कुछ दिनों पूर्व आदित्यपुर गम्हरिया कपाली के विख्यात गौरी बालू घाट, सपडा, मनीकुई घाट केरला पब्लिक स्कूल मोड गम्हरिया पहुंचकर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने अहले सुबह 4:00 बजे से टीम के साथ छापामारी की थी । जिसे देख माफियाओं में हड़कंप मच गया और सभी गिरते परतें भागते देखे गए । इस अभियान में एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है, और आगे की कार्रवाई माफियाओं पर की जा रही है । जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर शतपथी द्वारा तड़के सुबह बालू माफियाओं के कुछ दिनों पहले गौरी घाट सपडा, मानकी घाट ,केरला पब्लिक स्कूल मोड के पास छापामारी कर बडी कार्रवाई की गई। जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने पूर्व में भी नदी में घुसकर नाव जप्त कर नाव को डिस्ट्रॉय कर, खत्म करते हुए कार्रवाई की थी। बालू माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के बालू माफियाओं में दहशत और हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि लगातार छापामारी अभियान अवैध उत्खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे है,और यह छापामारी लगातार जारी रहेगी। जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान न हो ,और अवैध उत्खनन पर लगाम लगाया जा सके। इसके लिए लगातार अवैध उत्खनन और माफियाओं के विरुद्ध अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी।