आतिशबाजी से पटा दुगध फुटबॉल मैदान, संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गम्हरिया: रावण दहन कमेटी दुगधा की ओर से सरायकेला- खरसावां जिले के अंतर्गत दुगधा स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को विजयादशमी के अवसर पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया गय। इस अवसर पर रावण का विशाल पुतला जलाया गया। साथ ही जमकर आतिशबाजी किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया, जिसमें रात भर दर्शक झूमते रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि समाज से अत्याचारी व दुराचारी के विचारों को जलाकर खत्म कर देना चाहिए। तभी समाज में एक अच्छा वातावरण और इंसानियत का निर्माण होगा । उन्होंने कहा कि रावण दहन असत्य पर सत्य का विजय है। उन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार और दुराचार को समाज से खत्म कर देने के प्रतीक रावण दहन है।