आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला की आदित्यपुर पुलिस अपराधी एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही हैं। जिसमें एंटी चेकिंग का पॉजिटिव रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है। बीती रात एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान आदित्यपुर पुलिस ने 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्त में आए हुए आरोपी का नाम सोनू सोनकर बताया जा रहा हैं। जिनके पास 16 पुड़िया ब्राउन शुगर व एक मोबइल बरामद किया गया हैं। जिसकी कुल वजन 3.42 ग्राम हैं। मिली जानकारी के अनुकसान आदित्यपुर पुलिस बीती रात आशियाना मोड़ के समीप एंटी क्राइम चेकिंग चला रहे थे। इसी दरमियान एक संदिग्ध व्यक्ति एंटी क्राइम चेकिंग को देखकर गम्हरिया की ओर भागने लगा। जहां वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जवान द्वारा आरोपी खदेड़कर पकड़ा गया। वही गिरफ्तार आरोपी की तलाशी ली गई तो 3.42 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एसीई कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
Trending Now