गम्हरिया: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में चुनाव ड्यूटी के बीच ही विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. यह अभियान गम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम यसपुर में मंगलवार की देर रात चलाई गई. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है.
पुलिस ने बस्ती के बादल मंडल और मनोहर मंडल को घटनास्थल से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय उनके पास कुल 1214.20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली है. इसमें इम्पीरियल गोल्ड की 133 पेटी और मैकडोवेल नंबर 1 की 2 पेटी मिली है.
इस छापामारी में दो वाहन स्कोर्पियो एस 11 (जेएच05 डीएम-1929) और बोलेरो पिकअप (जेएच 058 डीआर-0157) जब्त किया है.