गम्हरिया : सरायकेला खरसावां जिले में दारू माफिया के खिलाफ उत्पाद विभाग टीम के द्वारा लगातार छापामारी जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार क गम्हरिया थाना अंतर्गत गंदेगूंदरी व आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा और उत्तमडीह के शराब ठिकानों में छापेमारी कर 2000 केजी जावा महुआ को विनस्ट की।वहीं 50 लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त कर ली। वही टीम ने संचालकों को चिन्हित कर उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। मिली जानकरी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि गम्हरिया एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दारू भट्टी संचालित की जा रही है तत्पश्चात उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उक्त स्थल पर छापामारी की गई। जहां बड़े पैमाने पर जावा महुआ को विनस्ट करने के साथ 50 लीटर अवैध महुआ दारू को जप्त कर लिया गया है। उत्पाद विभाग की दबिश पड़ते ही दारू भट्टी संचालक फरार हो गए है।