जमशेदपुर : जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने बुधवार को सिद्दगोडा में छापामारी कर दो लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया । साथ ही अवैध शराब कारोबारी दीपक यादव को गिरफ्तार भी किया है। इस संबंध में उत्पाद आयुक्त विमला लकड़ा ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध शराब बनाने की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद एक टीम गठित कर बुधवार को ग्वाला बस्ती के दीपक यादव के घर में छापामारी की। जहां अवैध शराब का बनाने का काम किया जा रहा था, यह सभी अवैध शराब प्रतिष्ठित ब्रांड के थे जो 30 पेटी में रखा हुआ था। इसके साथ ही बोतल के ढक्कन और स्टीकर भी बरामद किया गया। आयुक्त ने बताया कि बरामद शराब की बाजार मूल्य लगभग 2 लाख की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पूर्व में भी अवैध शराब को लेकर जेल जा चुका है।
Trending Now