संवाददाता चांडिल।
आदित्यपुर करुआ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह रविवार को चांडिल डैम में आयोजित की गई, जिसमें शामिल समाज के सदस्यों ने समाज के विकास एवं उत्थान पर चर्चा किया और अपने बच्चों को हायर एजुकेशन देने का संकल्प लिया। समारोह को सफल बनाने में प्रीतम मुखी,नटवर लाल करूआ , बाबूलाल करुआ, कनवर लाल करुआ, प्रेम कुमार, झूलो देवी, दिलीप करुआ, चंद्र मोहन मुखी, तिलो मुखी का योगदान रहा।