आदित्यपुर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत रूप पूजा अर्चना कर और फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसमें नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी 14 नंबर आदित्यपुर दो, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, इच्छापुर, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, रेलवे कॉलोनी, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, दिंदली बाजार, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, भाटिया बस्ती, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, कल्पनापुरी और श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी सातबहिनी सहित अन्य कमेटी शामिल हैं।
इस अवसर पर उन्होंने दुर्गा पूजा के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा का आनंद उठाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से चंचल गोस्वामी, बबलू सोरेन, सिमल सोरेन, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, राकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।