सरायकेला : गम्हरिया पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही स्क्रैप चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह का सरगना पेटू प्रमाणिक उर्फ गणेश प्रमाणिक समेत कुल 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं.
पुलिस ने चित्रकूट अपार्टमेंट के पास से की गिरफ्तारी
सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र में लगातार स्क्रैप एवं धातु चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऊपरबेड़ा स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल से चोरी करते वक्त सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी में पुराने अपराधी भी शामिल
गिरफ्तार चोरों में पेटू प्रमाणिक उर्फ गणेश प्रमाणिक, दीपक ठाकुर उर्फ रिशु, गुरु प्रमाणिक, विशाल कुमार, राजेश महापात्र, विजय दास, मुकेश चक्रवर्ती, मोहम्मद सलमान खान और दिनेश सिंह शामिल हैं. इनमें से कई आरोपी पूर्व में जेल की सजा काट चुके हैं. सभी आरोपी सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं.
भारी मात्रा में चोरी का सामान जब्त
गिरोह के पास से पुलिस ने एक बोलेरो, एक ऑटो, दो बोरे में लगभग 50 किलोग्राम एल्युमिनियम, 25 किलोग्राम तांबे का तार, एक लोहे की तार काटने वाली कटर मशीन, जुट का रस्सा और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है.एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के अन्य ठिकानों और सहयोगियों के बारे में जानकारी मिली है. जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.