संवाददाता ,राजनगर।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि झारखंड में सुखाड़ के मद्देनजर अच्छी सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा की नदी- नहर की पानी से सीधे पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है ताकि झारखंड में भी उत्कृष्ट की सिंचाई हो सके और यहां के कृषक के जीवन में नया बदलाव हो। मुख्यमंत्री ने सोमवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में ,सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर भी योजना तैयार हो रही है। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला जिले कई गांवों को चिन्हित कर अंडर ग्राउंड पाइपलाइन योजना से खेतों में पानी पहुंचाने के योजना को समय से धरातल पर पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों के जमीनों का बिना अधिग्रहण किए हुए पाइपलाइन योजना को सफलतापूर्वक पूरा करना है। वही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने देश में आए नए तीन कानून पर किसी तरह के प्रतिक्रिया देने से इनकार किया।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला सरायकेला के स्थित आवास झिलीगगोड़ा पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री ने रविवार को हूल दिवस के उपलक्ष पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।