गम्हरिया : शहीद सांसद सुनील कुमार महतो के गम्हरिया स्थित पैतृक आवास में सोमवार को आजसू के वरिष्ठ नेता हरिलाल महतो दुखित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनके माता खांदो महतो और अनुज भुवन महतो से मिलकर उनके हाल-चाल जाने और शहीद सुनील कुमार महतो की बड़ी पुत्री की मौत पर शोक प्रकट किया। साथ ही सभी तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया।
विदित हो कि शहीद सांसद सुनील कुमार महतो की बड़ी बेटी की मौत पिछले दिन दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सा के दौरान हो गई थी। इस मौके पर मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, रवि शंकर मौर्य, जिला अध्यक्ष सचिन महतो कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।