Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeखास खबरचक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के...

चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त

चक्रधरपुर।

हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां बेपटरी हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। लेकिन इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जूट गए है।

जानकारी अनुसार हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के पांच बोगी मंगलवार सुबह किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया। जिसके बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया।

सभी रेल कर्मी और अधिकारी आनन फानन में एआरएमई ट्रेन को रवाना हो गया है। इस दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं।  जानकारी के अनुसार इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द और  रूट चेंज कर दिया गया है।

ये ट्रेन है रद्द:

टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस,   शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस, खड़गपुर – झाड़ग्राम- धनबाद एक्सप्रेस और हावड़ा- तितलागढ़- कांताबांजी एक्सप्रेस

ये ट्रेन का रूट चेंज:

बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस, इंरनाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस और इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस

हेल्प लाइन नंबर:

मुंबई हावड़ा मेल अप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा निम्नवत रूप से हेल्पलाइन जारी किया जाता है:-
6204800965
8789080490

रेलवे हेल्प लाइन 

Rly No 73523 and BSNL No 0657-2290324 (1072) is provided at Help Desk Tata.

CKP Help line no.Rly 72770, BSNL no.06587- 238072 provided at CKP.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments