ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चांडिल और नीमडीह में बाइक रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली में शामिल लोग हाथों में प्रत्याशी अरविंद सिंह का कट-आउट लिए हुए थे और सिलाई मशीन छाप पर लोगों से वोट देने की अपील की. जय घोष कि नारा भी खूब लग रहे थे.
इन जगहों पर पहुंची थी बाइक रैली
चांडिल डैम रोड, चांडिल ब्लॉक, गोलचक्कर, हाईवे, हुमीद, भादुड़ीह, चीलगू, कांदरबेडा, डोबो, पूड़ीसिली, तमुलिया, कपाली, कमारजोड़ा, मकुलाकोचा, काटजोर होते हुए चांडिल वापस आई. इसी तरह से नीमडीह प्रखंड में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली लुपुगडीह, टेगाडीह, चालिमामा, फारेगा, बनडीह, डाहुबेडा, चिरूगोडा, सामान पुर, बाडेदा, बुरूडीह, बनघाट, बांधटांड़, नीमडीह, गौरडीह, आदरडीह, रघुनाथपुर, जामडीह आदि जगहों से गुजरी.
मौका दें, उम्मीद पर खरा उतरूंगा
बाइक रैली में प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने लोगों से कहा कि एक मौका दें. वे उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे. पूर्व में भी ईचागढ़ की जनता का साथ मिला था. इस बार जो बचे हुए कार्य हैं उसे पूरा करने का काम किया जाएगा. जनता की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे.