आदित्यपुर : आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पद प्रभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में देख रहे हैं। खासतौर से आदित्यपुर को ब्राउन शुगर जैसे जहरीले पदार्थ से मुक्त करने का शंखनाद कर दिया। उन्होंने सबसे पहले अपने ही विभाग के पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा है कि ब्राउन शगर जैसे पदार्थ की खरीद-बिक्री में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्त पाई गई तो सबसे पहले उनके खिलाफ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश हमारे जिले के पुलिस अधीक्षक के हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कहीं भी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री होने की जानकारी हो तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी सूचना दें। साथ ही इस खरीद- बिक्री में किसी भी पुलिसकर्मी का भी संलिप्त हो उसकी भी सूचना अवश्य दें। सूचना को गुप्त रखा जाएग और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के नशे से यहां के युवा पीढ़ी के भविष्य का बर्बाद हो रहा है, जिसे बचाना हम पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों का भी दायित्व है। इसलिए ब्राउन शुगर जैसे अभिशाप को यहां से जड़ से मिटाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर को अपराध मुक्त और आम लोगों को बेहतर सेवा देना ही हमारा लक्ष्य हैं।
Trending Now