बीते रविवार की हुए घटनाक्रम की जांच करने दक्षिण छोटानागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा गम्हरिया थाना पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले वे मोहनपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की, साथ ही पुलिस की भूमिका की विस्तृत जानकारी ली । बीते रविवार को चुनाव प्रचार करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा अपने समर्थकों के साथ पूर्वी गम्हरिया के मोहनपुर पहुंची थी। जहाँ ग्रामीणों ने उन्हें गांव में प्रचार करने से मना कर दिया था। जिसके बाद भाजपाइयों के साथ ग्रामीणों की झड़प हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने गीता कोड़ा के साथ भाजपाइयों को बंधक बना लिया था।
करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीणों ने बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा सहित अन्य भाजपाइयों को बंधक बनाए रखा था। इस दौरान स्थानीय पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।काफी समय बीत जाने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।ग्रामीणों के चंगुल से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ और उनके समर्थक भाजपाइयों को छोड़ावाया। उसके बाद दोनों पक्षों ने गम्हरिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी . उधर मामले को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से स्थानीय पुलिस की भूमिका की जांच कराए जाने की मांग की थी। जिसमें स्थानीय पुलिस से लेकर एसपी मनीष टोप्पो की कार्य शैली पर भी सवाल उठे। इसके पुलिस मुख्यालय ने दक्षिण छोटानागपुर जोनल आईजी को मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। वैसे मीडिया के सवालों पर आईजी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाईकी जाएगी।