सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चला कर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इससे बालू और पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मिले गुप्त सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी ने
राजनगर थाना अंतर्गत कालाबेरिया टेंटोपोसी मार्ग में छापामारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया। साथ ही नदी से निकलने वाले चार ढोंगी नाव को भी नष्ट कर दिया। इससे पूर्व भी राजनगर और सरायकेला थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर पकड़ा गया था। जबकि चांडिल और तिरूलडीह क्षेत्र में भी छापेमारी अभियान चलाया गया, जिससे माफियाओं में हड़काम मचा हुआ है। इससे पहले आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्रों से भी अवैध बालू ढुलाई में शामिल दो-दो ट्रैक्टर पकड़े गए थे। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगा।
Trending Now
राजनगर थाना के कालाबेरिया टेंटोपोसी मार्ग में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त
Recent Comments
Hello world!
on