Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखास खबररामनवमी को लेकर आरआईटी थाना में शांति समिति की आयोजित बैठक में...

रामनवमी को लेकर आरआईटी थाना में शांति समिति की आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

संवाददाता,आदित्यपुर।

आरआईटी थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रामनवमी उत्सव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार ने की, जिसमे मुख्य रूप से नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह आदि मंचासीन रहे। बैठक के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने आश्वस्त किया है की विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस सक्रिय रहेगी। असामाजिक तत्वों पर नजर पुलिस रखेगी। विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से शाम 5 बजे से 10 बजे तक बिजली काटा जाएगा। हालांकि अलग अलग क्षेत्रों को देखते हुए बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया। 9 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक रहेगी। अखाड़ा कमिटियों को पुलिस के साथ तालमेल कर आयोजन करने का सलाह दी गई। जो भी लोग बदमाशी करते है वैसे लोगो के नाम दें, उनके रिकार्ड को पुलिस रखेगी। बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में नाम दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा चैती छठ को लेकर नदी घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा आदि को लेकर मंथन किया गया।अखाड़ा कमिटियों के लाइसेंसियों को जुलूस निकालने को लेकर आवेदन मांगा गया ताकि आवेदन पर प्रशासन अनुमति दे सके।

बैठक में भोला मिश्रा,कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी, दिवाकर झा, समरेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर चौधरी, मनोज तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र नाथ तिवारी, नीरज कुमार,प्रमोद सिंह, एनके तनेजा, राकेश सिंह, अनिल कुमार, प्रभसिनी कालुंडिया, रिंकू राय, ऊषा पांडे, झरना मन्ना, सविता साहू, मंजू सिंह, कृष्ण मुरारी झा आदि मौजूद थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments