आदित्यपुर।
सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) के केंद्रीय कार्यालय भाटिया बस्ती मोड, टाटा -कांड्रा मैन रोड,आदित्यपुर में सम्मानित सदस्य नीरज दिनेश अदेसरा ने बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अध्यक्ष देवव्रत घोष बताया कि मंडली द्वारा इस मौके पर नई सेवा कार्य की भी शुरुवात किया गया है,जिसमे सभी वर्गो के लोगों मेंबर के माध्यम से व्हील चेयर,बैसाखी,वॉकर,छड़ी ,मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सेवा कार्य के दिए जाएंगे। उपयोग के बाद इन उपकरणों को वापस करना होगा। वैसे लोग जिनके घरों में ये उपकरण प्रयोग में नहीं लाई जा रही है वे उसे मंडली को दान दे सकते हैं। मंडली द्वारा सेवा कार्य को लेकर 1 अगस्त से 7 अगस्त तक डोनेशन अभियान चलाया जाएगा ।