आदित्यपुर : समाजसेवी सह मुख्य अतिथि आरके सिंह ने गुरुवार को श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का का पंडाल का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर कमेटी के ओर से मुख्य संरक्षक अंजन दास ने मुख्य अतिथि आरके सिऩ्हा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
वहीं दूसरी ओर मुख अतिथि आरके सिऩ्हा के द्वारा कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों के उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात मां काली की पूजा-अर्चना मध्य रात्रि को किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कमेटी के महासचिव अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पवित्रो बर्मन, अंजन कुमार दास, सुशील मंडल, महासचिव अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष मानिक दास,एसडी प्रसाद के अलावा कार्यकारिणी सदस्य रतन गोप, गोपाल दास, झंटू दास, अशोक घोष, राजा घोष, मुकड़ू महतो, सपन दास, आशीष बनर्जी, विजय सिंह, मधु राव, कृष्णा शर्मा, प्रेम दास, अंजू लाला आदि योगदान रहा।
इधर कमेटी के संरक्षक अंजन दास और महासचिव अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद के साथ पूजा कमेटी के सदस्य नोवांता होटल में जाकर झारखंड के चंपई सरेन को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदित हो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होने वाले थे लेकिन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण वे उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके।