संवाददातास सरायकेला ।
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां और जिला प्रशासन के बीच इंडिपेंडेंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का आयोजन आगामी जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा. यह जानकारी प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष कुंवर भरत सिंह बागी ने दी. उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूरी भव्यता के साथ की जाएगी. इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. इसमें एक टीम जिला प्रशासन की होगी, जबकि दूसरी टीम पुलिस प्रशासन की होगी. वही इस टूर्नामेंट में पत्रकारों की करीब चार टीम उतरेगी. क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि मैच के साथ ही पिकनिक भी आनंद होगा। उन्होंने कहा कि क्लब के पदाधिकारी और सदस्य इस मैच खेलने के इच्छुक हैं. वह अपना नाम प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के ग्रुप में डालें. साथ ही, अपने टी-शर्ट, ट्राउजर के साथ अपने जूते का नंबर भी लिखकर भेजें. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से आग्रह किया कि टूर्नामेंट को सफल आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.