आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावाँ जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने गुरुवार को जिले के तीन प्रमुख थानों आदित्यपुर, आरआईटी और गम्हरिया थाना का औचक निरीक्षण किया।
इस मौक पर उन्होंने विभिन्न मामलों को समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और केस निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपराध नियंत्रण, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, विधि-व्यवस्था के संधारण एवं लंबित मामलों जैसे वारंट, इश्तेहार और कुर्की के निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले में कानून का राज कायम रहे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नजर रखते हुए प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसरों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण एवं पुलिसकर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई।