संवाददाता आदित्यपुर
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट पेश किया है। भाजपा नेता सतीश शर्मा ने भी अंतरिम बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि, यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट में देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए है। मोदी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। गरीबी दूर करने के लिए मोदी सरकार ने अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है।